निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन विभिन्घ्न दलों के प्रत्घ्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपने नामांकन पत्र भरे। देहरादून में कांग्रेस का जुलूस पार्टी कार्यालय से निकला। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जुलूस का नेतृत्व किया। नगर निगम में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्घ्याशी दिनेश अग्रवाल ने नामांकन पत्र भरा।
नगर निगम देहरादून में नामांकन के अंतिम दिन पार्षद प्रत्याशियों की भीड़ एकत्र हुई। परिसर से लेकर नामांकन के हर कमरे में प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। कांग्रेस से महापौर पद के दावेदार दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह शहर को पिछले चार दशकों से करीब से जानते हैं।
शहर कुछ प्रमुख समस्याओं कौन सी हैं, उन्हें प्राथमिकता से दूर करेंगे। कहा कि कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया, अब सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं। कहा पार्टी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेताओं को एक दूसरे का सहयोग मिलेगा। आज जनता में बीजेपी को लेकर आक्रोश है। पिछले 10 वर्षों से नगर निगम के काम ठप हैं। लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं। ')}