राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर मलबा आने और भूस्खलन से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य में 100 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। जिन्हें खोलने का काम जारी है। वहीं आज सुबह देहरादून सहित अन्य इलाकों में हल्की धूप खिली हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में अब तक सामान्य से 52 फीसदी बारिश कम हुई है। हालांकि, जुलाई माह में अभी तक सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट रखा है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है, जिला प्रशासन अपने अपने जिलों में ग्रामीण सड़क मार्गों को खोलने में जुटा है।
आपातकालीन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश से तीन राज्य मार्ग के अलावा तीन जिला मार्ग और 26 ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद हैं। देहरादून में 13 बंद ग्रामीण मार्गों को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। लगातार बारिश होने के कारण अल्मोड़ा जनपद में 5 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। इसकी वजह से 12 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। इन सभी मार्गों का खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उधर उत्तरकाशी में करीब 20 से अधिक सड़क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। सभी मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है।
नैनीताल में अभी हालात सुधर चुके हैं हालाँकि अभी भी दो ग्रामीण मार्ग पूरी तरह बाधित हैं। एक राज्य मार्ग बंद है जिसे खोला जा रहा है। बागेश्वर में 5 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, पिथौरागढ़ में 3 बॉर्डर रोड और 13 ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद हैं जिसे खोलने का कार्य किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद में 13 ग्रामीण मार्ग बंद हैं तो चमोली में भी 25 ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं। टिहरी में 12 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। चार-धाम यात्रा सुचारु रूप से जारी है।