उत्तराखंड में साम को 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1153 हो गई है। रात 8:00 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तीन चंपावत और दो बागेश्वर से हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और एक उधमसिंह नगर से एक-एक मामले सामने आए है।
बता दें कि आज दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी इस तरह आज कुल 68 केस रिपोर्ट हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दोनों बुलेटिन में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जिलेवार आंकड़ा इस तरह है-
देहरादून – 36
नैनीताल – 10
टिहरी गढ़वाल -10
पौड़ी गढ़वाल – 04
चंपावत – 03
बागेश्वर – 02
यूएसनगर – 01
अल्मोड़ा – 01
उत्तरकाशी – 01
साम के बुलेटिन में 11 मरीज ठीक होना अंकित किया गया है। प्रदेश में अब तक 297 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।