भारत में एक्टिव कोविड-19 के मामलों की संख्या 3,000 पार कर गई है, जिसमें केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली कोविड की नई लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (31 मई, 2025) तक सुबह तक देश में 3,395 एक्टिव कोरोना केस थे, जिनमें पिछले सप्ताह से लगभग 1,200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत में 22 मई को 257 सक्रिय मामले थे और 26 मई तक 1,010 एक्टिव केस थे। देश में शुक्रवार और शनिवार के बीच 685 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए।
सबसे अधिक कोविड प्रभावित राज्य
आंकड़ों के अनुसार भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल में शुक्रवार को 189 नए कोविड केस सामने आए और 1,336 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (467), दिल्ली (375), गुजरात (265), कर्नाटक (234), पश्चिम बंगाल (205), तमिलनाडु (185) और उत्तर प्रदेश (117) का नंबर है। राजस्थान (60), पुडुचेरी (41), हरियाणा (26), आंध्र प्रदेश (17) और मध्य प्रदेश (16) अन्य राज्य हैं, जहां कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के मौजूदा स्वरूप में गंभीर लक्षण नहीं दिखते और ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं लेकिन गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को फिर भी अलर्ट रहना चाहिए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है कि पश्चिम और दक्षिण भारत में नमूनों की जीनोम सीक्केंसिंग से पता चला है कि नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं और ये ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट हैं। ओमीक्रोन के 4 सब-वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सामने आए हैं। पहले तीन वेरिएंट्स के मामले ज्यादा हैं। इस समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।