देहरादून के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि के बाद दो और ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 3 हो गई हैं, वहीं, कई संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं बता दें कि जिस ट्रेनी आईएफएस में पहले कोरोना पाया गया वह दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है। दो ट्रेनी आईएफएस के सैंपल सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी लैब भेजे गए थे, जिसके बाद दोनों ट्रेनी संक्रमित पाए गए हैं, प्रभारी निदेशक (स्वास्थ्य) एस के गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दो ट्रेनी अफसरों को वन अनुसंधान संस्थान (एफआईआर) हॉस्टल में अलग रखा गया था, वायरस की पुष्टि के बाद दोनों को दून अस्पताल में पृथक वार्ड में भेजा जा रहा है।
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 ट्रेनी आईएफएस के अलग-अलग ग्रुप पिछले दिनों विभिन्न देशों से ट्रेनिंग टूर से लौटे थे। इसके चलते सभी की स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद शुक्रवार को चार ट्रेनी आईएफएस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें से एक ट्रेनी में रविवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके चलते वन अनुसंधान संस्थान(एफआरआई) में आम जनता के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था।