उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 89 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1303 हो गई है। शनिवार को कुल 79 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 423 हो गई एक्टिव मामलों की संख्या 864 है।
उत्तराखंड में आज साम के बुलेटिन में 58 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इन में बागेश्वर से 4, चंपावत से 6, देहरादून से 6, हरिद्वार से 21, नैनीताल से 4, पिथौरागढ़ से 8, टिहरी गढ़वाल से 6 और उधम सिंह नगर से 3 मरीज सामने आए हैं, दोपहर दो बजे के हेल्थ बुलेटिन में 31 मामले सामने आये थे जिसमे पिथौरागढ़ से 8, चमोली से 6, अल्मोड़ा जिले में 4, देहरादून में 4, नैनीताल जिले में 3, टिहरी गढ़वाल में 3 और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया।
आज साम को प्राप्त बुलेटिन के अनुसार, कुल संक्रमित मरीजों में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई से है। हरिद्वार में 9 मरीज, देहरादून में पांच मरीज, चंपावत में तीन और अन्य जिलों के 6 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है।
हरिद्वार में कुल मामले 100 के पार हो गए, यहां आज 21 मामले आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 108 हो गई है, हरिद्वार में अभी भी 2600 से अधिक सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।