शनिवार दोपहर दो बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। आज पिथौरागढ़ से 8, चमोली से 6, अल्मोड़ा जिले में 4, देहरादून में 4, नैनीताल जिले में 3, टिहरी गढ़वाल में 3 और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया है। इसके अलावा प्राइवेट लैब में भी 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या 1245 हो गयी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 78 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 422 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। राज्य में फ़िलहाल 807 कोरोना के एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
राज्य में सबसे अधिक मामले नैनीताल जिले से सामने आये हैं यहां 315 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, देहरादून में अब तक 283 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा अब तक अल्मोड़ा में 73, बागेश्वर में 23, चमोली में 33, चंपावत में 39,हरिद्वार में 87, पौड़ी गढ़वाल में 43, पिथौरागढ़ में 36, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 112, उधमसिंह नगर में 85 और उत्तरकाशी में 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्राइवेट लैब में 71 पॉजिटिव मामले दर्शाएं गए हैं। पांच मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर भेजा गया है। राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट 14 दिन हो गया है। प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 34 प्रतिशत है।