उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव दो और मरीज ठीक हो गए हैं। 35 संक्रमित लोगों में अब कुल सात लोग रिकवर होकर घर जा चुके हैं 28 लोगों का इलाज चल रहा है। दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई निवासी युवक की लगातार दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद अब सेलाकुई निवासी और अमेरिका के नागरिक को भी छुट्टी दी जा रही है। इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आईएफएस, एक सेना के सूबेदार और कोटद्वार के युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चूका हैं।
भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों से सबसे अधिक 909 नए मामले सामने आये हैं भारत में कोरोनोवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,446 और 288 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश ने पिछले 24 घंटों में 34 मौतों और 909 नए सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। अभी तक 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
कोरोनावायरस दुनिया का अपडेट-
दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,780,271 हो गई है। वहीं, 108,837 लोगों की मौत हो चुकी है अमेरिका में 533,088 से अधिक लोग कोरोनवायरस से संक्रमित हो चुके हैं और मृत्यु का आंकड़ा 20,000 से अधिक हो गया है। इटली में (152,271 मामले, 19,468 मौत), स्पेन में (163,027 मामले, 16,606 मौत), फ़्रांस में (129,654 मामले, 13,832 मौत) जर्मनी में (125,452 मामले, 2,871 मौत) और ब्रिटेन में (78,991 मामले, 9,875 लोगों की मौत हो चुकी है।
')}