कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड के लिए लगातार तीसरे दिन अच्छी खबर आई है। तीन दिनों से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 93 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई, ये सभी नेगेटिव हैं। तब्लीगी जमात के लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे जिसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 35 तक पहुंच गई थी। हालांकि अब तक 5 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। उत्तराखंड में अभी 30 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। पांच बजे प्राप्त हुई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में आज 112 नए सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। इस तरह कुल 330 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।