उत्तराखंड कंट्रोल रूम कोविड-19 द्वारा जारी दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में कुल 23 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या 1066 हो गई है। आज एक कोरोना संक्रमित की देहरादून में मौत हो गई उसकी मौत का कारण धमनियों में रक्त का संचार तेज होना बताया गया है। उधर थलीसैंण के क्वारेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
आज मिले मरीजों में हरिद्वार से 9, चमोली से 4, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल से एक-एक हैं, इसके अलावा प्राइवेट लैबों में सात लोगों के कोरोना सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। चमोली में चारों पाजिटिव लोग नई दिल्ली से आए प्रवासी है। इसके साथ ही चमोली जिले में कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है उधर हरिद्वार में कुल मामलों की संख्या 86 हो गई है। हरिद्वार में 2994 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में डबलिंग रेट सात दिन से अधिक हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या 795 और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 259 हो गई है, प्रदेश में कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें सभी मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में थे।