उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के मामलों में तेजी आई है पिछले 24 घंटों में उत्तराखण्ड में 120 नए कोरोना केस सामने आये हैं जिसके बाद अब कुल 3537 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2786 व्यक्ति स्वस्थ होकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 47 लोगों की मृत्यु हो गयी है व अब कुल 674 एक्टिव मामले हैं।
आज संक्रमित मरीजों में ऊधमसिंहनगर से 40, देहरादून से 35, हरिद्वार से 18, नैनीताल से 13 और चंपावत से 06 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल से चार, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल से दो-दो मरीज सामने आए हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 9 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। देहरादून में एक युवक की शादी बीती 29 जून को हुई थी और वह कोरोना संक्रमित मिला था। आज दुल्हन समेत 14 बाराती संक्रमित पाए गए हैं इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इन चार जिलों पर खतरा-
उत्तराखंड के चार जिलों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। उधमसिंह नगर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, आज 40 नए मरीज मिलने से जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 456 हो गई है। देहरादून में 35 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 871 पहुँच गई, हरिद्वार में 18 केस मिलने से कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 365 पहुँच गया। इसके अलावा नैनीताल में आज 13 केस मिले जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 577 हो गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।