उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस 293 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 100,411 पहुँच गई है। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1863 है। आज चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है प्रदेश में आज 418 केंद्रों पर 18 हजार 281 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। अभी तक कुल 123691 लोगों को पूरी तरह वैक्सीन कवर दिया जा चूका है। 60 साल से ऊपर के 338661 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाईं जा चुकी है। 45 से 59 साल के 26789 लोगों को भी कोरो ना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।