कोरोना के खिलाफ युद्ध मे जहां हम अपने घरों में बैठे हुए हैं वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वारियर्स दिन रात अपनी सेवायें दे रहे हैं। इन्ही कोरोना वारियर्स में से एक कोरोना वारियर हमारे चम्बा के ही देव बहुगुणा जी भी हैं जो अभी रामनगर में अपनी सेवाएं देकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, जो कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में देहरादून के बाद दूसरा अति संवेदनशील कोरोना प्रभावित क्षेत्र है।
वैसे तो हर व्यक्ति के जीवन मे कई महत्वपूर्ण समारोह होते हैं और उन्ही में से सबसे महत्वपूर्ण समारोह विवाह भी है देव बहुगुणा का विवाह इसी महीने 17 अप्रैल को तय किया गया था, लगभग सारी तैयारियां हो गयी थी किंतु अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देते हुए देव ने विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया है।
जब तक कोरोना के खिलाफ युद्ध मे हमे जीत नही मिल जाती वह इसी तरह दिन रात अपनी सेवाएं देते रहेंगे। विवाह का दिन उसके पश्चात ही निर्धारित किया जाएगा। ऐसे कोरोना वारियर्स की सेवा भाव को लोग दिल से सलाम कर रहे हैं और क्यों नहीं आज हमारे लिए ऐसा जज्बा रखने वाले हजारों कोरोना वारियर्स सेवा में दिन-रात लगे हैं, वो अपनी जान पर खेलकर अपनी भूमिका को निभा रहे हैं। हमारा भी कर्तव्य है कि हम ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
')}