उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को 4482 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 1648, अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157, यूएस नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नए मरीज मिले हैं।
राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद अब एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। मंगलवार को 4482 नए मरीज आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 620 हो गया है। मंगलवार को राज्य भर में 1865 मरीजों को होम आईसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक एक्टिव मरीज हैं। जहां 8664 मरीज इलाज करा रहे हैं।