भारत में कोरोना संक्रमण के 108 मामले सामने आए हैं। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग सही होकर घर लौट चुके हैं। इस बीच ईरान में फंसे 234 भारतीय और इटली में फंसे 218 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं, हालात को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है तो कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है।
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी कर रही है। आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को निपटाने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। तेलंगाना में दो नए केस से हालात चिंताजनक हो गए हैं। राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है।
उत्तराखंड में संदिग्ध महिला एम्स में भर्ती-
उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास होटल में रह रही महिला में कोरोना के लक्षण मिले हैं। विभाग की टीम ने महिला को एम्स में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। डॉक्टरों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, इसलिए महिला के ब्लड सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं, उत्तराखंड के सितारगंज में ग्रीस से घूमकर लौटी युवती में कोरोना के लक्षण दिंखने पर हड़कंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभालते हुए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
')}