दोपहर 2 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में आज 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2642 हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आज 24 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए, इस तरह प्रदेश में अब तक 1745 मरीज बिलकुल स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी राज्य में कोरोना के 845 एक्टिव केस हैं। 17 मरीजों को राज्य से विस्थापित किया गया है। कोरोना से 35 लोगों ने अपनी जान भी गंवाईं है।
आज उधमसिंह नगर से 11, देहरादून से 4, हरिद्वार से 2, पौड़ी से 2, टिहरी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज 1339 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 1249 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए, राज्य में अब कुल 3762 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
कुल संक्रमित मामले जिलेवार-
1.अल्मोड़ा में कुल संक्रमित मरीज -163
2.बागेश्वर में कुल संक्रमित मरीज – 68
3.चमोली में कुल संक्रमित मरीज – 67
4.चंपावत में कुल संक्रमित मरीज – 51
5.देहरादून में कुल संक्रमित मरीज – 651
6.हरिद्वार में कुल संक्रमित मरीज-305
7.नैनीताल में कुल संक्रमित मरीज- 383
8.पौड़ी गढ़वाल में कुल संक्रमित मरीज- 140
9.पिथौरागढ़ में कुल संक्रमित मरीज- 65
10.रुद्रप्रयाग में कुल संक्रमित मरीज -62
11.टिहरी गढ़वाल में कुल संक्रमित मरीज- 410
12.उधमसिंह नगर में कुल संक्रमित मरीज -215
13.उत्तरकाशी में कुल संक्रमित मरीज -62
हेल्थ बुलेटिन-
