उत्तराखंड में लगातार चार दिन में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 35 है। सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज 93 टेस्ट रिपोर्ट सभी नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। वहीं, 333 टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है।
No new positive case in the state for the fourth day in a row. The total number of cases in the state remains at 35: Uttarakhand Health Department
— ANI (@ANI) April 12, 2020
उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक प्रदेश में कुल 1820 लोगो के टेस्ट कराये गए हैं। इसमें से 1452 की रिपोर्ट नेगेटिव और 35 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। 53,970 को होम संगरोध तथा 1,823 को संस्थागत संगरोध में रखा गया है, जबकि 373 लोगों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।