उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है। आज उत्तराखंड में 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। राज्य कण्ट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बागेश्वर में 4, हरिद्वार में 2, अल्मोड़ा में 1, उधम सिंह नगर में 2 और नैनीताल जिले में 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।
पांच मामले ऋषिकेश एम्स और 9 मामले हल्द्वानी स्थित लैब से प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 54 मरीज ठीक हो चुके हैं, 91 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
