लोकगायक स्व. पप्पू कार्की द्वारा बनाए गए यू-ट्यूब चैनल को बड़ी उपलब्धि मिली है। पीके इंटरटेनमेंट नाम से चल रहे चैनल को यू-ट्यूब ने सिल्वर बटन दिया है। चैनल के वर्तमान में पौने दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। एक लाख की संख्या पूरी होने पर यह सम्मान मिला है।
सितंबर में कार्की के सात साल के बेटे दक्ष ने पिता के गीत सुन ले दगडिया को गाकर चैनल पर अपलोड किया था। जिसे तीन मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कविता ने बताया कि चैनल की लोकप्रियता बढने पर यू-टयूब से सिल्वर बटन मिला है।
लोकगायक कार्की ने कड़ी मेहनत के बाद खुद का चैनल बनाने के साथ पनचक्की चौराहे पर स्टूडियो खोला था। कुमाऊंनी गीतों व संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर चैनल बनाया गया। वर्तमान में उनकी पत्नी कविता कार्की टीम के सहयोग से इसे चला रही है।
सितंबर में कार्की के सात साल के बेटे दक्ष ने पिता के गीत सुन ले दगडिया को गाकर चैनल पर अपलोड किया था। जिसे तीन मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कविता ने बताया कि चैनल की लोकप्रियता बढने पर यू-टयूब से सिल्वर बटन मिला है। दरअसल, सब्सक्राइबर की संख्या के हिसाब यू-ट्यूब चैनल की रेटिंग तय करता है।
कविता के मुताबिक दो लाख की संख्या पार होते ही दक्ष का नया गीत अपलोड किया जाएगा। इस दौरान टीम मेंबर देवेंद्र पांगती, नितेश बिष्ट, संदीप सोनू, मोहित रौतेला, भूपेंद्र मनौला मौजूद रहे। ')}