देहरादून में 6 सितंबर से हवाई जहाज रेस्टोरेंट की ऑपनिंग हो रही है। इस रेस्टोरेंट का नाम है ऐरोडाइन- मल्टी क्यूजीन रेस्टोरेंट। करीब डेढ़ साल से यह रेस्टोरेंट तैयार हो रहा था आख़िरकार 6 सितंबर को अब देहरादून महपौर द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। देहरादून-हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास स्थित इस रेस्टोरेंट में 75 लोगों की एक साथ बैठने की व्यवस्था है। हवाई जहाज के एक पंख पर भी ओपन एयर बैठने की तैयारी की जा रही है।
नए थीम पर बनाये गए इस रेस्टोरेंट को एसके रस्तोगी, ऋषभ शर्मा और रीमा पार्टनरशिप में बनाया है। आपको बता दें कि स्वीटजरलैंड में इस तरह के रेस्टारेंट हैं। भारत में लुधियाना और दिल्ली में भी एयरप्लेन रेस्टोरेंट हैं। विमान को बैंगलोर से तीन भागों में यहां लाया गया। रेस्टोरेंट के पूरे सेटअप के लिए लगभग डेढ़ साल का समय लगा।
यह उत्तराखंड का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है। यह मल्टीकूजिन रेस्टोरेंट है और यहां 75 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। यह एसी रेस्टोरेंट होगा। इस रेस्टोरेंट में लोगों को हवाई जहाज की तरह ही माहौल मिलेगा। यहां मैनेजर एरोप्लेन के कैप्टन की ड्रेस में होंगे। वहीं एयर होस्टेस की ड्रेस में वेटर सर्विस करेंगे।
इस रेस्टोरेंट में बच्चों के लिए डिजिटल ऐरो गेम्स की व्यवस्था है। रेस्टोरेंट में सभी ग्राहकों को प्रवेश करने पर एक बोर्डिंग पास दिया जाएगा जिसके बाद एयर होस्टेस उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाएंगी। अब इस रेस्टोरेंट की कुछ शानदार तसवीरें भी देख लीजिए-





हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}