देहरादून: राजधानी में एक बार फिर सिटी बस और ऑटो के किराये में इजाफा हुआ है, राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में सिटी बसों का किराया 10% बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सिर्फ सात स्लेब में किराया श्रेणी बनाई गई है जो कि यात्रियों के लिए काफी सुविधा जनक होगा।
इससे पहले 16 स्लेब में किराया की दर बांटी गई थी जिसके तहत पहले दो किलोमीटर की यात्रा पर अब सात रूपये लिए जाते थे, लेकिन अब सीधे 10 रूपये लिए जायेंगे। इसके बाद ऐसे ही पांच-पांच किमी के स्लेब बनाये गए हैं किलोमीटर के हिसाब से उनके रेट भी बढ़ाये गए हैं।
परिवहन मुख्यालय में शुक्रवार को एसटीए ने बैठक में नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली बसों के किराये के स्लेब पर चर्चा हुई। इसमें पाया गया कि वर्तमान में दूरी के हिसाब से 16 स्लैब हैं जो जटिल हो रहे हैं। सर्वसम्मति से तय किया गया कि इन स्लेब को घटाते हुए सात तक सीमित किया जाए। उसी अनुपात में किराया दर भी तय की जाए।
ये हैं नई स्लेब और दरें-
- 02 से 06 किमी 10 रुपये
- 06 से 10 किमी 15 रुपये
- 10 से 14 किमी 20 रुपये
- 14 से 19 किमी 25 रुपये
- 19 से 24 किमी 30 रुपये
- 24 से 29 किमी 35 रुपये
- 29 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए 40 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में भी इसी तरह का किराए के स्लेब हैं हालांकि देहरादून में लगातार बढ़ रहा किराया आम जनमानस के लिए बोझ बन गया है। यह सही है कि अब कम स्लेब होने की वजह से मनमाने तरीके से किराया नहीं वसूला जा सकेगा।
')}