देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित किशननगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए किशननगर एन्कलेव सिरमौर मार्ग लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में नवीन गुप्ता का मकान, पश्चिम दिशा में पुराना खाली लोकायुक्त कार्यालय भवन, उत्तर दिशा में भरतुरिया का मकान तथा दक्षिण लोकायुक्त वाली गली का मार्ग अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
क्षेत्र में अति आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सार्वजानिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 35 व्यक्तियों के चालान किये गए हैं, जिनमें, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 13, विकासनगर में 5, डोईवाला में 17 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 319 व्यक्तियों के चालान किये गये।
सोमवार को जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 240 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 878 हो गई है। जिनमें 158 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 421 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि हरेला पर्व के अवसर पर 16 जुलाई को प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 2.75 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्राम अस्थल से पहला पौधा रोपित कर किया जायेगा। उक्त वृक्षारोपण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज विकासखण्ड रायपुर के ग्राम अस्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।