देहरादून: शराब दुकानों की शिफ्टिंग में गड़बड़ी और अधिकारियों को गुमराह करने के आरोपों के चलते जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है। झूठे तथ्यों के आधार पर अधिकारियों को भ्रमित करने के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर केपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें आबकारी आयुक्त कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
दरअसल, मार्च महीने में ही जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सड़क हादसों और जाम के लिए जिम्मेदार शराब की छह दुकानों को स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया था प्रमुख सचिव आबकारी ने इन शराब की दुकानों को 31 जुलाई तक स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे लेकिन इस बीच एक शराब व्यवसायी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर जिला आबकारी अधिकारी के पी सिंह ने किसी सक्षम अधिकारी से अनुमोदन लिए बिना स्टैंडिंग काउंसिल को अपनी रिपोर्ट भेज दी। बताया गया कि इस रिपोर्ट में सड़क सुरक्षा समिति के फैसले के खिलाफ ही रिपोर्ट को तैयार कर दिया गया था।
देहरादून जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह को आबकारी मुख्यालय में अटैच करने के बाद अग्रिम आदेशों तक मसूरी क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार जोशी को जिला आबकारी अधिकारी, देहरादून का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त अनुराधा पॉल ने आदेश भी जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार, वीरेन्द्र कुमार जोशी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 मसूरी जनपद-देहरादून को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता नहीं दिया जायेगा।