कला और वाणिज्य वर्ग की प्रशिक्षित एएनएम को अयोग्य घोषित करने के विरोध में बेरोजगार एएनएम संघ ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने प्रदशर्न कर रहे इस संघ को सुभाष रोड पर सेंट जोजफ्स स्कूल पर बैरिकेडिंग लगाकार रोक लिया। तभी झमाझम बारिश शुरू हो गयी और फिर बारिश के बीच वे वहीँ धरने पे बैठ गए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मार्च में जारी विज्ञप्ति को रद्द कर नहीं विज्ञप्ति जारी की जाए।
एएनएम संघ की महासचिव शशि सूद ने कहा कि कला एवं वाणिज्य वर्ग की प्रशिक्षित एएनएम को अयोग्य घोषित करने से प्रदेश में प्रशिक्षित साढ़े चार हजार एएनएम का भविष्य को सरकार अधर में लटका रही है। भर्ती के लिए विभाग ने पिछले वर्ष मार्च में विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें कला व वाणिज्य को शामिल नहीं किया गया। वे इस मामले में सीएम से भी बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अब हमारे पास आन्दोलन करने के सिवाय और कोई चारा नही है।
यह भी पढ़ें- गढ़वाल में पहाड़ी के ऊपर दिखाया डांस का जलवा, लोगों ने कहा -कमाल है ')}