देहरादून पटेलनगर औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक तलवार फैक्ट्री में आजनक आग लग गयी। आग का कारण सॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। यहां उद्योग निदेशालय आफिस के पीछे आर्मी ट्रेडर्स के नाम से खुखरी और तलवार बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार रात सवा दस बजे के करीब फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, तो लोगों में दहशत फ़ैल गयी। माहोल तब जादा गंभीर लगने लगा जब फैक्ट्री के अन्दर से धमोको की आवाज आनी लगी उद्योग निदेशालय की बिल्डिंग पर जाकर लोगों ने देखा तो फैक्ट्री के अन्दर आग के फवारे निकल रहे थे।
इसके बाद खतरा आसपास के बिल्डिंग में आग लग जाने का बड गया पुलिस की सूचना पर फायर कर्मचारी मौके पर आ गए। बिजली चालू रहने से सॉर्ट सर्किट का खतरा था लिहाजा पहले इलाके की बिजली को बंद कराया गया जब इलाके की बिजली चले गयी तो दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। शुरुहात में तो पानी डालने से आग और भड़क रही थी लेकिन कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा गया।
यह भी पढ़िये-पहली बार अखोड़ी गाँव पहुंचा कोई डीएम, ढोल बजाकर लोगों ने किया स्वागत, डीएम ने गढ़वाली में सुनी समस्याएं,
लगातार धमाके होने से ऐसा लग रहा था कि यह तलवार बनाने की फैक्ट्री नहीं बम बानाने की फैक्ट्री होगी ऐसे में धमकल कर्मचारी भी कोताही बरत रहे थे धमाकों की वजह सलेंडर फटना बताया जा रहा है।
फैक्ट्री में मौजूद गार्ड नशे में धुत था, नशे में होने के कारण वो पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाया। ऐसे में शुरू में ये पता नहीं लग सका कि फैक्ट्री किस चीज़ की थी लेकिन आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि यहाँ तलवार और खुखरी बनाने की फैक्ट्री थी। तब करीब एक घंटे बाद फैक्ट्री के मालिक से संपर्क हो पाया आग लगने से फैक्ट्री को भरी नुकसान हुआ है। ')}