उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल को होना है। मतदान की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही पार्टी सारे प्रचारकों को मैदान में झोंक देगी। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक संगठन पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में जुट गया है।
इस तरह टिहरी लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के प्रचार के लिए भाजपा अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारने जा रही है। उत्तरकाशी में 3 अप्रैल को अमित शाह की जनसभा तय हो गई है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक मोदी और शाह की पांचों सीटों पर चुनावी सभाएं कराए जाने की सबसे अधिक मांग है। इस मांग को देखते हुए ही पीएम मोदी की देहरादून में जनसभा तय हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि निर्णायक क्षणों में मोदी की एक-दो रैलियां और कराई जा सकती हैं।
')}