आरबीआई द्वारा नए नोटों की छपाई में 200 और 50 रुपये के के नोट सामिल किये गए हैं। छोटी करेंसी की कमी को देखते हुए आरबीआई ने नए 200 और 50 के नोट बड़ी मात्रा में छापना शुरू किये हैं। बड़े बड़े शहरों में ये नोट अब तक काफी जादा मात्रा में पहुँच चुके हैं। अभी इस नोट का देहरादून वासियों को भी इन्तजार था, जो अब ख़त्म हो गया है। शुक्रवार को कुछ पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में इन नोटों को बांटा गया, नोट को हाथ में देखकर हर कोई खुश नजर आया, बैंक में लोग सेल्फी लेते नजर आये।
आपको बता दें कि 25 अगस्त को ये नये नोट जारी हुए थे, नोट के एक सप्ताह तक दून पहुंचनी की उम्मीद थी। नोटों की बड़ी खेप गुरूवार को दून पहुँच गयी थी। जबकि पंजाब नेशनल बैंक के पलटन बाजार के ब्रांच में ये नोट सबसे पहले पहुंचे, सोमवार से ये नए नोट कई एटीएम और बैंक में उपलब्द हो पायेंगे।
ये नोट आरबीआई की कानपूर स्थित चेस्ट से देहरादून पहुंचे हैं। सोमवार से भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में भी ये नोट मिलेंगे जानकारी के मुताबित अगले कुछ दिनों में यह नोट हर दून के हर आदमी के हाथ में होगा। इस नोट से ना केवल छुट्टे समस्याएं दूर होनी वाली हैं बल्की एक नयी करेंसी को लेकर भी लोगों में क्रेज रहेगा।
आरबीआई ने 50 रूपये के नोट को आसमानी रंग में बनाया है। बड़ी बात ये है कि मार्केट में 50 रूपये के नए पुराने दोनों नोट चलते रहेंगे। वहीं 200 रूपये का नोट पहली बार छपा है, यह नोट छुट्टे की समस्या को भगाने के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है। लोगों को बेसब्री से इस नोट का इन्तजार है ये हम नहीं कह रहे हैं जिन लोगों को ये नोट मिले हैं ये उनकी ख़ुशी को देखकर कहा जा रहा है। ')}