देहरादून पुलिस ने विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/कालसी थानो से खोए गये 30,00000- लगभग (तीस लाख रुपए) की कीमत के 200 मोबाइल फोन रिकवर किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जानकारी दी की ये सभी मोबाइल फ़ोन उनके स्वामियों को लौटाए जा रहे हैं। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
विकासनगर / सहसपुर / सेलाकुई / कालसी थानो से खोए गये 30,00000/- लगभग (तीस लाख रुपए) की कीमत के 200 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।
बरामदगी -200 स्मार्ट फोन
कीमती :- 30,00000/- लगभग (तीस लाख रुपए) pic.twitter.com/1vYhMFZlCD
— Dehradun Police (@DehradunSsp) September 24, 2021