एटीएम क्लोनिंग के जरिये लूट का शिकार हुए दून के करीब 100 से अधिक लोगों की धनराशी उनके खाते में आना शुरू हो गई है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने पीड़ितों के खातों में यह राशि जमा करना शुरू कर दिया है। हालाँकि जिन लोगों की कागजी कार्यवाही अभी बाकी है वो जमा धनराशी तब तक नहीं निकाल सकेंगे जब तक कागजी कर्यवाही पूरी नही हो जाती। जिन लोगों की कागजी कारवाही पूरी हो चुकी है वो अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
बैंक द्वारा ग्राहकों की शिकायतों को हेड ऑफिस भेजा गया था जहाँ पूरी जांच के बाद बैंक ने सभी ग्राहकों के खाते उनकी लुटी हुई रकम डाल दी गयी है पंजाब नेशनल बैंक भी लूट की रकम जल्दी अपने ग्राहकों के खाते में डाल देंगे। आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों को यह फैसला लेना पड़ा आरबीआई ने साफ़ कर दिया था कि ग्राहकों की लुटी रकम लौटना बैंक का काम है।
गौरतलब है कि देहरादून में कुछ दिन पहले एटीएम पर स्कीमिंग लगाकर एटीएम के डाटा चुराए गए थे फिर एटीएम क्लोन बनाकर जयपुर और दिल्ली स्थित एटीएम से पैसे निकाले गए थे। इस मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश में भटक रही है। हालाँकि उन्हें आरोपियों का सब हुलिया पता है लेकिन आरोपी इतने चालाक हैं कि पुलिस उनका सुराक नहीं लगा पा रही है। फिलहाल काफी कुछ पुलिस के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें- बीएसएनएल पर बड़े साइबर अटैक के बाद उत्तराखंड में ब्रॉडबैंड सेवा धीरे-धीरे वाहल
यह भी जाने– BSNL ने उत्तराखंड में इन जगह शुरू की फ्री वाई-फाई सेवा, अब 4G प्लस स्पीड से दौड़ेगा BSNL ')}