हल्द्वानी निवासी डॉ. अतुल राजपाल और डॉ. गुंजन राजपाल की बेटी दृष्टि राजपाल ने थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश और हल्द्वानी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुणे महाराष्ट्र में गुरुवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद डॉ. दृष्टि राजपाल थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। वह हल्द्वानी के गणपति बिहार की रहनी वाली हैं उन्होंने 12वीं करने के बाद 2015 में पहले ही प्रयास में एएफएमसी में एडमिशन के लिए टेस्ट पास किया था।
एमबीबीएस कोर्स के लिए उस वक्त पूरे भारत में चयन के लिए (केवल 25 सीटें) थी और हजारों लोगों ने यह टेस्ट दिया था, भारतीय रक्षा में एक डॉक्टर के रूप में अफसर बनकर वह देश की सेवा करेंगी। उनकी पहली पोस्टिंग सिकंदराबाद में हुई है। उनके पिता का रामपुर रोड़ पर क्लिनिक है और माता मां नथुवाखान में आयुष विभाग डॉक्टर हैं। बेटी को सेना में कमीशन हासिल करने पर माता-पिता को गर्व है, कोरोना वायरस के चलते परेड में परिजनों को आमंत्रित नहीं किया गया था लेकिन देश सेवा का जज्बा रखने वाली बेटी दृष्टि के जज्बे को प्रदेशवासियों ने सलाम किया है।