“बच्चा चोरी गैंग” की चल रही अफवाहों के संबंध में DGP अशोक कुमार ने जनता को स्पष्ट संदेश दिया है कि बच्चा चोर गैंग सिर्फ अफवाह है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। आपको कोई संदिग्ध लगे, तो पुलिस को सूचना दें। जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं, वो समाज के प्रति अपराध कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध कोठर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
डीजीपी का आदेश जारी होते ही सभी जिलों के कप्तानो ने जिलों में स्थित साइबर सेल और खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है सोशल मीडिया में इस तरह से अफवाह फैलाने वाले लोगों की लिस्ट बना कर, कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बच्चा चोरी को आधार बनाकर, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है।
दरअसल, यूपी में भी इसी तरह की अफवाएं कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं वहीं अब उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह सोशल मीडिया में जम कर वायरल है जिसके कुछ वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें कई इलाकों में लोगों ने मारपीट भी की है। अब पुलिस इस मामले में लोगों को जागरूक रहने की अपील कर रही है।