प्रयागराज महाकुंभ-2025 को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुक्रवार से 2 विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। यह सेवा देहरादून से हरिद्वार, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज तक संचालित होगी। इनमें एक साधारण बस है, जो रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून ISBT से चलेगी, जबकि दूसरी बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है, जो शाम 5 बजे रवाना होगी।
यह है किराया-
साधारण बस का किराया 1160 रुपए प्रति यात्री और वॉल्वो बस का किराया 2279 रुपए प्रति यात्री होगा। वॉल्वो बस करीब 16 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी, जबकि साधारण बस को 18-19 घंटे लगेंगे। दोनों बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो-दो चालक होंगे। साधारण बस सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वॉल्वो बस शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे अपनी मंजिल पर पहुंचेगी। यह बस सेवा हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली होते हुए 800 किमी की यात्रा तय करेगी.उत्तराखंड से प्रयागराज तक सीधी बस सेवा यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार है। साधारण और वॉल्वो बस के विकल्प यात्रियों की प्राथमिकताओं के अनुसार उपलब्ध हैं। अगर आप भी महाकुंभ के रंग में रंगना चाहते हैं, तो देहरादून ISBT से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।