उधम सिंह नगर: मुख्य सचिव एसएस संधू ने वीडियों के माध्यम से 15 अगस्त को भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर (आजादी का अमृत महोत्सव) की थीम पर तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक ली।
यह भी पढ़ें- टिहरी: जिलाधिकारी ने स्कूल बसों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए
इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद में स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार समबन्धित अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का केदारपुरी को संवारने का संकल्प जल्द होगा पूरा
उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो पर आधारित छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध, पेंटिगं प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी नगर निकायों को निर्देश दिये कि विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर औद्योगिक संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये एवं विभाग कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराना सुनिश्चित करें।