चम्पावत बाराकोट ब्लॉक के रैगांव निवासी युवा दीवान सिंह कल खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में Dream11 में दो करोड़ रूपये जीतकर रातों रात करोड़पति बने हैं । दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए।
दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं। दीवान ने मात्र 39 रूपये में टीम बनाई थी उनकी टीम में मोईन अली कप्तान और मारक्रम को उपकप्तान बनाया गया था। जानकारी के अनुसार दीवान के करोड़पति बनने की सूचना पर उनके गांव में भी खुशी का माहौल है। ग्रामीण जश्न मनाने के इंतजाम में जुटे हैं। दीवान और उसके परिजनों को बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। दो करोड़ रुपए जीतने से दीवान व उसके परिजन काफी खुश हैं।
आपको बता दें कि भारत में लोगों की डीप क्रिकेट नॉलेज की वजह से ड्रीम 11 जैसे फेंटेसी गेम पर करोड़ों रूपये जीतने का मौका मिलता हैं ड्रीम11 खेलना भारत में कानूनी माना जाता है, क्योंकि इसके लिए स्पोर्ट्स की नॉलेज, स्किल आदि की आवश्यकता होती है। यह सरकार और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार, स्पोर्ट्स स्किल की श्रेणी में आता है, लेकिन साथ ही चेतावनी यह भी दी जाती है कि इस गेम की लत लग सकती है जिससे आपको आर्थिक जोखिम उठाना पड़ सकता है। इसलिए सावधानी रखनी चाहिए अगर स्किल है तभी किस्मत को आजमाना चाहिए।