बागेश्वर : जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को बरसात के कारण अवरूद्ध काफलीकमेडा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को सड़क मार्ग को यातायात के लिए जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सडक मार्ग आये दिन मलुवा व बोल्डर आने से अवरूद्ध रहता है, प्रथम 700 मीटर संवेदनशील है, लिहाजा सड़क मार्ग के लिए दीर्घकालीन योजना बनाते हुए अन्यत्र जगह से सर्वे की जाय, सर्वे के दौरान ग्रामीणों के साथ ही उपजिलाधिकारी और तहसीलदार का सहयोग लिया जाय। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क मार्ग आये दिन अवरूद्ध रहता है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है, उन्होंने भी अन्यत्र जगह से सर्वे कराने की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी 24 घंटे एक्टिव मोड पर रहें। आपदा के दौरान उनकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय एवं संवाद कायम कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा काल के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में जेसीबी क्षेत्र में रहे, बाधित होने वाली सड़कों को तुरंत खोला जाए।
जिलाधिकारी ने बरसात को देखते हुए आम जनता से बिना कार्य के इधर-उधर आवाजाही न करने, अपने व अपने बच्चों का ध्यान रखते हुए, किसी भी आपदा की घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम में देने की अपील की।