देहरादून: बंजारावाला निवासी हितैषी जो कृषि पर डाकटरेड की उपाधि प्राप्त कर चुकी है उसकी शादी साबली निवासी प्रोफेसर आयुष से तय हुई तो हितैषी ने अपने पत्रकार पिता रमेश कुडियाल व माता सरिता से साफ कहा कि उसकी शादी में शराब या अन्य कोई भी नशा न परोसा जाय जिसके लिए निमंत्रण कार्ड पर स्पष्ट लिखा जाय कि शादी में नशा वर्जित है। जिसके लिए हितैषी के माता-पिता खुशी खुशी राजी हो गये क्यूंकि हितैषी के पिता भी न शराब पीते हैं व स्वयं भी काकटेल पार्टी का विरोध करते हैं।
इस अवसर पर समाज सेवक सुशील बहुगुणा जो कि शराब नहीं संस्कार की मुहिम कहीं सालों से चला रहे हैं उनके द्वारा हितैषी था उसके परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बहुगुणा ने जानकारी दी कि उनके द्वारा अब तक 124 से अधिक शादियां बिना नशा के सम्पन्न कराई जा चुकी हैं जिसमें जो परिवार बिना नशा के शादी करवाना चाहते हैं उनको शादी के निमंत्रण कार्ड पर स्पष्ट रूप से लिखना होता है शराब नहीं संस्कार दीजिए।
जो यह करते हैं बहुगुणा ऐसे वर बथू को सम्मान पत्र देकर बरातियों हेतू एक टाईम की पिंठाई भी दी जाती है। उनका मैन उद्देश्य समाज को नशा से दूर रख कर समाज को संस्कारवान बनाना है। इस अवसर पर रामगोपाल कुड़ियाल, ललित मोहन कुड़ियाल मनोहर लाल कुड़ियाल भाष्कर कुड़ियाल, नागेन्द्र कुड़ियाल रंजना सेमवाल पदम कुड़ियाल, गणेश कुड़ियाल आदि उपस्थित थे।