उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दोपहर 1.42 बजे रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। डोईवाला के पास भूकंप जैसी झटकों की रिपोर्ट मिली। यह प्राकृतिक रूप से आने वाला वास्तविक भूकंप था जिसकी तीव्रता बेहद काम थी।
बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त वैज्ञानिक जानकारियों के आधार पर पूरे भारत को चार भूकंपीय जोनों में बांटा है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक जोन 5 है। उत्तराखंड भी इसी जोन में आता है। इसलिए उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील माना जाता है।