सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट हरा दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड महिला टीम ने क़्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लीग मुकाबलों में उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार खेल का नमूना पेश किया।
आज दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में खेले जा रहे में उत्तराखंड की कप्तान एकता बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही और पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। 43 रनों के स्कोर तक पहुँचते चार विकेट गिर गए।
इसके बाद कप्तान हुमायारा काजी (60 रन) और सयाली सतघडे (54 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई जिसने मुंबई को संकट से उभारा और निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बोर्ड पर लगाने में अहम मदद की। उत्तराखंड की और से अंजलि कठैत और मानसी जोशी ने तीन-तीन विकेट हासिल किये जबकि राघवी ने एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
जीत के लिए 151 रनों का पीछा करने उत्तरी उत्तराखंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (28 रन) और जसिया अख्तर(53 रन) ने पहले विकेट लिए 81 रन जोड़े। हालांकि दोनों के आउट होने के बाद उत्तराखंड की टीम दबाव में आ गई, और लगातार विकेट गिरते चले गए। उसके बाद मुश्किल घड़ी में टीम उत्तराखंड के लिए राघवी बिष्ट ने शानदार 41 रनों का योगदान दिया उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को एक विकेट से जीत दिला दिला दी। उत्तराखंड ने 34.1 ओवर में 09 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
बता दें कि उत्तराखंड ने अपने ग्रुप की सभी टीमों को हराकर क़्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं मजबूत कही जाने वाली टीम मुंबई को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई को इस हार के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अब मुंबई को क़्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए प्री क़्वार्टर फाइनले की बाधा को पार करना होगा।