पिथौरागढ़ उप चुनाव की मतगणना जारी है. वोटो की गिनती में दोनों भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रयाशी अंजू लुंठी आगे निकल गई गई थी लेकिन फिर अब चार और पांच राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रयाशी चंद्रा पंत काफी आगे निकल गई हैं. ताजा अपडेट के अनुसार 25628 वोटों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस को 11751 वोट जबकि बीजेपी को 12948 वोट मिलें हैं. अब दोनों के बीच 1197 वोट का अंतर है. समाजवादी पार्टी को 472 और 457 वोट नोटा के पड़े हैं.
पिथौरागढ़ उप चुनाव की मतगणना जारी, 25000 वोटों की गिनती पूरी, भाजपा ने फिर बढ़त बनाई
Leave a Comment
Leave a Comment