चमोली: थराली के सेरा-विजयपुर मोटर सड़क पर तलवाड़ी खालसा के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार नंबर यूके 11 A 2566 सेरा-विजयपुर मार्ग पर तलवाड़ी खालसा, सेरा गांव के पास अचानक हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी में भर्ती किया जहां से अधिक चोटे लगने पर दो घायलों को हायर सेंटर बैजनाथ रेफर कर दिया गया है।
बुधवार की शाम को हुए इस हादसे में वाहन चालक सुनील दत्त निवासी सेरा विजयपुर सहित, वीरेंद्र सिंह निवासी तलवाडी, बलवंत सिंह निवासी तलवाडी खालसा एवं भूपाल सिंह निवासी घायल हो गए हैं।