उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड निवासी पांच युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा थाना इज्जतनगर के दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ, जब उत्तराखंड के रामनगर से स्विफ्ट गाड़ी नंबर UK 04 P 7788 में पांच युवक हरदोई स्थित एक दरगाह में जियारत करने जा रहे थे, रास्ते में दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही ट्रक नंबर PB 13 BN 4765 से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सभी मृतक उत्तराखंड के रामनगर जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि कार में रामनगर “इंडियन मेडिकल स्टोर” स्वामी के भाई सहित पांच लोग सवार थे। मृतकों की पहचान गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताडी़ निवासी हाफ़िज़ ताहिर, उत्तरी खताड़ी निवासी तसव्वर हुसैन चुना वाले के पुत्र मुजामिल (सन्नू), सगीर व फरीद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है युवाओ की मौत से परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में कोहराम मचा है।