उत्तराखंड के लिए ये गौरव की बात है कि सेना के प्रति उत्तराखंड के बेटे-बेटियों का रुझान बढ़ता जा रहा है। शनिवार को हैदराबाद से पास आउट होकर उत्तराखंड की एक और बेटी फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। उत्तराखंड देहरादून की बनियावाला प्रेमनगर निवासी आस्था बिष्ट पुत्री मेहरबान सिंह हैदराबाद मे वायु सेना अकादमी मे आयोजित भव्य कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड मे कमीशंड लेकर वायु सेना मे फ़्लाइंग आफिसर नियुक्त हुई है।
आस्था बिष्ट के पिता पूर्व सैनिक हैं वहीं उनके भाई भाई शुभम बिष्ट सेना में कैप्टन हैं। उनकी मां सुनीता बिष्ट एक ग्रहणी हैं दिलचस्प बात ये है कि भाई-बहन दोनों का शुरुआत से ही सेना के प्रति रुझान था। वहीं, अपने माता-पिता की प्रेरणा और भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए आस्था भी फ्लाइंग ऑफिसर बन गई। बेटी की पासिंग आउट परेड में उनकी मां पहुंचीं थी, बेटी के कंधो पर स्टार सजाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, खुशी के मारे उनकी आंखें से अंशु छलक गए। हो भी क्यों न… अपनी बेटी को अपने सपनों की उड़ान भरते देखना उनके लिए बेहद गर्वित कर देने वाला पल रहा पहले भाई सेना में भर्ती होकर अधिकारी बना उसके बाद बहन ने भी अपने सपनों की उड़ान भरी है। दोनों बच्चों के ऑफिसर बनने पर परिवार में ख़ुशी की लहर है वहीं, पूरा उत्तराखंड बेटी आस्था पर गर्व कर रहा है।