उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 18 दिसंबर 2019 को वन दरोगा (पद कोड-679/724/22/2019) 316 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक कुल 18 पारियों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी।
आयोग ने जानकारी दी कि उक्त आयोजित परीक्षा की जारी उत्तर कुजियों के क्रम में निर्धारित समयान्तर्गत अभ्यर्थियों से आपत्तियों प्राप्त की गई उल्लेख करना है कि वन दरोगा की कुल 18 पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल 1800 प्रश्नों के सापेक्ष अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण किए जाने के उपरान्त 332 प्रश्न डिलिट Key Change (Option shifted) एवं 02 Multiple Key (More than one Key Option) हुए प्रत्येक उपस्थित अभ्यर्थी को डिलिट प्रश्न के अनुसार 01 अंक प्रदान किए गये हैं।
संशोधित उत्तर कुजियों, परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट
www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
उपरोक्त के दृष्टिगत पद पद नाम वन दरोगा की में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पद नाम वन दरोगा (पद कोड-679/724/22/2019) में चयनित अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र एवं निर्धारित स्थान व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी। यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर देदें. उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।