श्रीनगर में एक युवक द्वारा विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को धोखाधड़ी कर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा प्रेषित तहरीर के आधार पर अनुराग उनियाल पुत्र परशुराम उनियाल निवासी ग्राम दिखोली थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 33 वर्ष के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
साइबर क्राईम देहरादून की मेल आईडी पर विदेशी नागरिकों द्वारा अपने साथ विदेश से भारत आने हेतु हवाई टिकट कराने के नाम पर अनुराग उनियाल उपरोक्त के विरुद्ध धोखाधडी कर ठगी किये जाने सम्बन्धी शिकायत की गई थी। विवेचना में विदेशी नागरिकों द्वारा लगाये गये सभी आरोप सत्य पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने अनुराग उनियाल जो कि Rishikesh Vibes Tour नाम से एजेन्सी संचालित कर रहा था को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। अनुराग उनियाल ने विदेश से भारत आने हेतु हवाई टिकट कराने के नाम पर भारतीय रुपये 732527/- (सात लाख बत्तीस हजार पाँच सौ सत्तायीस ) की धोखाधडी की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता को लेते हुए अनुराग को श्रीनगर से गिरफ्तार किया कर लिया। इसके बाद उसे माननीय न्ययालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पता-
1. अनुराग उनियाल पुत्र श्री परशुराम उनियाल निवासी ग्राम दिखोली पो0 डूंगरीपंथ थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 33 वर्ष।