पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को मंडल बनाने की घोषणा की थी, जिस फैसले के बाद उन्हें अपनी कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ा था अब जनभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस घोषणा को स्थगित कर दिया।
बता दें कि जबदस्ती कमिश्नरी थोपे जाने पर स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी नाराज थे खासकर अल्मोड़ा जिसे कुमाऊं की सांस्कृतिक पहचान माना जाता है, ऐसे में अल्मोड़ा को नई कमिश्नरी में जोड़ने से उसकी पहचान ही खत्म हो जाती, इसलिए लोगों में इस फैसले को लेकर आक्रोश था। अब तीरथ सरकार ने जनभावनाओं के आधार पर इस घोषणा पर ब्रेक लगाकर बड़ी रिकवरी की है। बता दें कि नई सरकार बनते ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड पर भी पुर्विचार करने की बात कही थी जिसपर जल्द ही फैसला आ सकता है शुक्रवार मुख्यमंत्री ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार गंभीरता से पुनर्विचार करेगी। बोर्ड में शामिल 51 मंदिरों को मुक्त किया जाएगा।