उत्तराखंड में शिक्षका बनने का सपना देख रहे बेरोजगारों युवकों के लिए अच्छी खबर है उत्तराखंड सरकार ने 929 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है। अब उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। बता दें कि उत्तराखंड सरकार इन रिक्त पदों पर 929 अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) की नियुक्ति करेगी। उत्तराखंड शासन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। अतिथि शिक्षकों का का मानदेय 25000 रूपये होगा। बता दें कि पिछले वर्ष सरकार ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया था।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूर्व अनुमति के क्रम में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के अलावा 1300 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है। आदेश के मुताबिक प्रदेश में गेस्ट टीचरों के 5034 पदों में से 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, जबकि 929 पद खाली हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि वर्तमान में खाली 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद शासन की ओर से गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।