देहरादून और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दून-दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी वॉल्वो बसें अब नॉन स्टॉप चलेंगी। रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है। ये बसें दिल्ली से दून का सफर नॉन स्टॉप स्पीड में ही तय करेंगी। बसें सिर्फ साढ़े चार घंटे में दून से दिल्ली पहुंचेगी। साथ ही लोगों को आरामदायक सफर और वॉल्वो बसों की सभी सुविधाएं मिलेंगी।
अब रोजाना सुबह पांच बजे से रात पौने 12 बजे तक 15 वाल्वो संचालित की जाएंगी। बता दें कि गत अक्टूबर से रोडवेज ने देहरादून-दिल्ली के बीच पांच नानस्टाप वाल्वो का ट्रायल रन शुरू किया था। इन बसों में ट्रेन से भी कम समय लग रहा है। बीच में स्टॉपेज पर रुकने वाली बसें पूरे छह घंटे से ज्यादा वक्त दिल्ली पहुंचने में लगा रही थीं जबकि, नॉन स्टॉप बसें सिर्फ साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंच रहीं थी। ऐसे में इन पांच बसों में पहले के मुकाबले यात्रियों की तादाद भी बढ़ गई। हालांकि नानस्टाप वाल्वो एक्सप्रेस-वे होकर जाएगी, लिहाजा इनके किराये में भी वृद्धि की गई है। अभी तक इनका किराया 772 रुपये था, जो अब 799 रुपये होगा।