उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020
राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होता है। बीते दिनों राजभवन में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी। वो कल ही राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से भी मुलाकात की थी, इस दौरान दोनों ने मास्क पहने हुए थे।