उत्तराखंड में तेंदुए का आतंक जारी है, पिछले दिनों ही बागेश्वर में एक सात साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। हालाँकि उसके बाद गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मार दिया गया है लेकिन इस बार पिथोरागढ़ के गंगोलीहाट ब्लाक के पोखरी गांव में आदमखोर तेंदुएं ने दस्तक दे दी है।
यहां तेंदुए ने पांच साल के कार्तिक जोशी को अपना निवाला बना दिया। जिसके बाद पूरा गांव डर के साये में जी रहा है। तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पोखरी गांव में मासूम का परिवार दिल्ली से एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही पांच साल का कार्तिक घर की तरफ गया तो वहां घात लगाकर बैठा तेंदुआ उसे उठाकर ले गया।
घटना शाम लगभग 8 बजे की है, परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे की ढूढ़ खोज शुरू की। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई।
वन विभाग ने अपनी टीम भेजी, रात भर ग्रामीण, वन कर्मी, पुलिस कर्मी, प्रशासन की टीमें खोजबीन में लगी रही, वाबजूद कोई पता नहीं चल सका। सुबह सूर्य उदय होने के बाद घर से 500 मीटर की दूरी पर बच्चे का क्षत-विक्षत आधा शव मिला। शव को देखने के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। गांव में दहशत का माहौल है।
')}