चूनाखान, बैलपड़ाव क्षेत्र मे गुलदार ने 16 वर्षीय किशोरी को अपना निवाला बना दिया, यहां जंगल से सटे गांव मदनवैल गांव मे मृतका अपनी सहेलियों के साथ धो रही थी। अचानक ही गुलदार ने किशोरी पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की और ले गया। जानकारी के बाद खोजबीन की गई, काफी देर बाद किशोरी की लाश जंगल मे बरामद हुई है, वन विभाग की टीम भी मौक़े पर वन पहुचंह गई, इधर गांव में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं।
परिवार को वनकर्मचारीयों द्वारा मुआवजा राशि का 30% तत्काल दे दिया गया है बाकी बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा राशि दी जाएगी। मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी डॉ पराग मधुकर धकाते के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए डीएफओ हिमांशु बांगड़ी ने वन कर्मचारियों को गुलदार पर नजर रखने ,घटना स्थल पर गुलदार के पग मग को चिन्हित करने व जंगल मे कैमरे लगाने और नियमित रूप से गश्त लगाने के लिए आवश्यक आदेश दे दिए गए है।